15 जनवरी 2025 तक पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। साल 2024-2025 के लिए दूसरे चरण की समय सारिणी तय कर दी गई है। वहीं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए 21 नवंबर से 15 जनवरी तक आवेदन हो सकेंगे। त्रुटिपूर्ण आवेदनों को अस्वीकार करने के बाद निदेशालय स्तर पर 25 फरवरी तक धनराशि का अंतरण किया जाएगा।
त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा
शैक्षणिक संस्थान 18 जनवरी तक स्कॉलरशिप आवेदन को सत्यापित करके आगे कार्रवाई के लिए भेजेंगे। इसके बाद राज्य एनआइसी 23 जनवरी तक छात्रवृत्ति आवेदनों की स्क्रूटनी करेगा। त्रुटिपूर्ण व संदिग्ध आवेदनों को छात्रों से सही कराने के बाद 27 जनवरी तक दोबारा फॉरवर्ड कराया जा सकेगा। इसे शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर दोबारा सत्यापन कराकर एक फरवरी तक फिर से आगे भेज सकेंगी। बता दें कि अपात्र व त्रुटिपूर्ण आवेदनों को संस्था स्तर पर ही निरस्त कर दिया जाएगा।