छठ पूजा 2024 आज यानी शुक्रवार को छठ महापर्व का आखिरी दिन है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ महोत्सव का समापन किया। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने इस पल को अपने मोबाइल में भी कैद किया है। आगे तस्वीरों में देखिए छठ पर्व धूम कैसी रही।

छठ महापर्व का आज यानी शुक्रवार को समापन हो गया है। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ महोत्सव का समापन किया। वहीं, फरीदाबाद में औद्योगिक नगरी में शुक्रवार को 36 घंटे के निर्जला व्रत के समापन पर विभिन्न घाटों पर खूब रौनक रही। भोर में ही लोग घाटों पर एकत्र हो गए थे।

कई घाट दीयों की रोशनी से जगमग किए गए थे। लोगों को सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इसके बाद व्रत के समापन पर ठेकुआ का प्रसाद बांटा गया। ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटी के साथ ही कई जगह छठ के समापन की धूम रही। आरपीएस सवाना सोसायटी के साथ ही एनआईटी में भोजपुरी अवध समाज की ओर से बड़ा आयोजन किया गया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *