PM Modi Mann Ki Baat पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि मन की बात से बहुंत लंबा ब्रेक हो गया था मैं हमारी बातचीत को मिस कर रहा था। मन की बात के जरिए मैं एक बार फिर आपके बीच अपने परिवार के सदस्यों के बीच आया हूं। पीएम ने कार्यक्रम में कई खास बातें कही आइए उनके बारे में जानें…

 प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने पहली दफा इस कार्यक्रम के जरिए लोगों से कई नई चीजें साझा की। पीएम ने आम चुनावों में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया।

पीएम ने कार्यक्रम में आगे कहा कि ‘मन की बात’ से बहुंत लंबा ब्रेक हो गया था, मैं हमारी बातचीत को मिस कर रहा था। आज आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका हम सभी फरवरी से इंतजार कर रहे थे। ‘मन की बात’ के जरिए मैं एक बार फिर आपके बीच, अपने परिवार के सदस्यों के बीच आया हूं।

मोदी ने कहा कि फरवरी में मैंने लोगों से कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद मैं फिर मिलूंगा और आज मैं फिर से मन की बात के साथ आप के बीच आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं देशवासियों को हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी अटूट आस्था को दोहराने के लिए धन्यवाद देता हूं। 2024 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *