झांसी! जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने निर्देश दिए कि अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली निर्वाचन संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों में कतिपय विभागीय अधिकारी बगैर किसी कारण के अथवा पूर्वानुमति प्राप्त किये बगैर अनुपस्थित होते हैं या स्वयं के स्थान पर किसी अन्य को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु भेजते हैं, जिसके कारण लोकसभा सामान्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं गम्भीर विषयों पर चर्चा नहीं हो पाती है और बैठक की महत्ता भी नहीं रह जाती है। यह स्थिति नितांत असंतोषजनक है तथा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यहित में कतई उचित और स्वीकार योग्य नहीं हैं उपरोक्त के दृष्टिगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण सुचिता और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को इस आशय के कड़े निर्देश दिये जाते हैं कि आगामी तिथियों में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जो भी निर्वाचन संबंधित बैठक आयोजित की जायें। ऐसी बैठकों की सूचना समस्त संबंधित अधिकारियों को लिखित / Whatsapp/ Email के माध्यम से प्रेषित की जाये और इस बात की पुष्टि अवश्य कर ली जाये कि बैठक की सूचना समस्त संबंधित को प्राप्त हो गई है। साथ ही बैठक से पूर्व बैठक के पावर प्वाइंट Soft copy में संबंधित अधिकारियों को अवश्य प्रेषित किए जायें ।