झांसी। शिक्षा मनुष्य के अंग का गहना होता है शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है और ना ही हम शिक्षा के बिना समाज में सम्मान पा सकते हैं आज की दौड़ में प्रत्येक मनुष्य को शिक्षित होना बेहद आवश्यक है क्योंकि जब तक बच्चा शिक्षित नहीं होगा तब तक वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होगा और यदि उसे अपने अधिकार ही नहीं पता होंगे तो वह तरक्की कैसे करेगा और देश कैसे बढ़ेगा इसलिए शिक्षा दीप ही जीवन में उजाला ला सकता है और यह तभी संभव होगा जब हर एक माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे तभी बच्चा शिष्टाचार और संस्कार की शिक्षा प्राप्त कर सकता है यह बात आज झांसी के वार्ड नंबर 42 सागर गेट में संचालित श्री रामराजा सरकार शिक्षा सेवा समिति झांसी (समाज सेवी संस्था) द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र पर करियर सेमिनार के मौके पर संस्था के संस्थापक /अध्यक्ष रोहित सावला युवा समाजसेवी ने मौजूद अभिभावकों से कहीं संस्था की ओर से झांसी महानगर के सागर गेट में स्थापित किए गए नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र में स्कूली छात्राओं और महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने की पहल में मेहंदी ,सिलाई कढ़ाई, पेंटिंग, संगीत, ब्यूटी पार्लर नृत्य ,कुकिंग ,ज्वेलरी मेकिंग, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसका आप सभी अपने बच्चों को लाभ दिलाए और खुद भी प्राप्त करें क्योंकि शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती है ना ही सीमा होती है हर एक व्यक्ति कभी भी किसी से भी शिक्षा प्राप्त कर सकता है छोटा व्यक्ति भी किसी बड़े व्यक्ति को शिक्षा दे सकता है इसमें किसी भी प्रकार की हमको शर्म नहीं करनी चाहिए यदि कोई छोटा व्यक्ति हमें कुछ सिखा रहा है तो हमें सीख लेनी चाहिए क्योंकि हर एक व्यक्ति में एक विशेष गुण होता है इसलिए हमें कभी भी कोई भी नई चीज़ सीखने में शर्म नहीं करनी चाहिए और हमें जल्दी ही सीख लेना चाहिए जिससे हम समाज में आगे बढ़ सके
इस मौके पर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर गीता राय एक बार निर्मला रायकवार ,जयंती देवी, ज्योति सरगैया, नेहा पाटकर ,पूजा वर्मा कौशिकी राय, कोशिकीय राय ,रामकुमारी कुशवाहा ,डोली कुशवाहा ,सोनाली कुशवाहा ,लता कुशवाहा ,सीमा रजक ,अनीता चौरसिया ,मुस्कान चौरसिया संगीता जोशी ,संध्या पांचाल सुनीता सोनी नेहा सोनी निशा सोनी ,रेखा परिहार ,ज्योति रजक राधा प्रजापति पूनम शर्मा, अनीता सोनी, संगीता प्रभा, संध्या राय ,ललिता लोहिया दीपाली रैकवार ,मंजू रैकवार बबली रैकवार ,नैना राजपूत, प्रभा राजपूत ,लक्ष्मी राजपूत, सुधा प्रजापति, यामिनी प्रजापति आदि मौजूद रहें। संचालन केंद्र प्रभारी विजेता रायकवार ने व आभार प्रकट केंद्र व्यवस्थापक काजल रायकवार ने किया किया।