झांसी ! ज्ञान स्थली पब्लिक इण्टर कॉलेज में इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल स्तर पर अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की भविष्य निर्धारण की दिशा हेतु शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ, आर० बी० गुप्ता जी के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री सत्येद्र श्रीवास्तव श्री मनोज जी प्रधानाचार्य (C.B.S.E) श्री हरगोविन्द सिंह जी आदि उपस्थित रहे। मुख्य रूप से इण्टरमीडिएट जनपद मेरिट व विद्यालय स्तर मेरिट सूची में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र/छात्राऐं भी उपस्थित रहें सभी ने अपने अपने अनुभव व अच्छे परिणाम चर्चा सबके समक्ष प्रस्तुत की। जनपद टॉपर हरिदित्य ने : अपने परिणाम का नियमित विद्यालय उपस्थिति एवं 8 घण्टे का नियमित स्व अध्ययन बताया, इसी क्रम में जनपद टॉपर सूची के शिवम कुशवाहा ने विद्यालय के अनुशासन नियमित कक्षा में उपस्थिति एवं कक्षा के नियमित पठन-पाठन की चर्चा की। विद्यालय के गणित अध्यापक श्री मनोज पुरवार जी ने बताया कि विद्यालय में नियमित किया-कलापों एवं सर्वोच्च पठन-पाठन से छात्र/छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है।
विद्यालय प्रबंधक श्रीमती अर्चना गुप्ता जी ने बताया की जनपद मैरिट में हरिदित्य राजपूत ने 94.08 % प्राप्त कर मैरिट में प्रथम स्थान, शिवम कुशवाहा ने 92.08 % प्राप्त कर आठवों, अखिलेश नारायण ने 92.06 % प्राप्त कर मैरिट में नौवां स्थान प्राप्त किया । व हाईस्कूल जनपद मैरिट में आशीष कुमार ने 95.83 % प्राप्त कर द्वितीय, अनुष्का श्रीवास ने 95.17 % प्राप्त कर छटवॉ वा अनुरूद्ध कुशवाहा ने 95.00 % सातवाँ प्राप्त कर, ज्ञान स्थली पब्लिक इण्टर कॉलेज शिवाजी नगर का नाम जनपद मे टॉप मैरिट में सफलता का उत्कृष्ट परचम फहाराया एवं उच्च स्थान प्राप्त करने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया