झाँसी! गुरसराय यूपी बोर्ड मे इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में नौवां एवं नगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सोमवार को नगर के जे.एम डी कोचिंग संस्थान में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जवाहरलाल राजपूत विधायक गरौठा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यप्रकाश दुबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राघवेन्द्र साहू उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वहीं परिसर में विधायक का भव्य स्वागत संस्थान के डायरेक्टर सीताराम,दीवान ठाकुर ने किया।अपने संबोधन में विधायक ने छात्रा प्राची के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यही सही समय है,जो आपके भविष्य की दिशा को निर्धारित करेगा। भविष्य में आप जो भी बनें वह आपकी लगन,मेहनत और दिशा निर्धारण पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छा नागरिक अवश्य बनें,जिससे आपके माता-पिता और समाज आप पर गर्व कर सके। विधायक ने मेधावी छात्रा को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।बताते चले कि प्राची रावत मैगाँव की निवासी हैं।और उनके पिता अरविंद रावत ग्राम प्रधान है।कार्यक्रम के दौरान विधायक जवाहरलाल राजपूत ने प्राची रावत को एवं उनके पिता अरविंद रावत को भी शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर चंद्रभान नायक,संतोष खरे,अरविंद कुमार वर्मा,राजकुमार सेन,दीवान ठाकुर,सुनील व्यास,पंकज पांचाल,जयप्रकाश सचदेवा,कमलापत पटेल,सुंदरम रावत आदि लोग उपस्थित रहे।अंत में संस्थान के डायरेक्टर सीताराम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।