झांसी! आज 22 अप्रैल 2024 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रकृति के उपकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पुनीत अवसर है। प्राकृतिक संसाधनों को समृद्धि करने एवं भावी पीढ़ी को संतुलित पर्यावरण उपलब्ध कराने हेतु बृहद स्तर पर वृक्षारोपण अपरिहार्य है ये विचार प्रभागीय वनाधिकारी श्री जी0बी0 शेंडे ने ब्लू वेल्स पब्लिक स्कूल झांसी में आम्रपाली आम के पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज हम सभी यह संकल्प लें कि “पृथ्वी हम सबकी जान आओ करें इसका सम्मान”। यदि हमें एक अच्छा और निरोगी जीवन चाहिए तो हमें वृक्षारोपण के साथ-साथ अपने बच्चों की तरह ही इन पेड़-पौधों की देखभाल एवं पालन पोषण करना होगा प्रभागीय वनाधिकारी जे0बी0 शेंडे ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती के आभूषण हैं, इनका रोपण धरती के प्रति हमारा समर्पण है। उन्होंने बताया कि बढ़ती हुई जलवायु परिवर्तन में पौधों का रोपण अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसकी महत्ता को बच्चों एवं जनमानस में प्रसार हेतु पंचतंत्र कहानियों का प्रयोग वन परिसरों में किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के सहयोग से जनपद एवं विद्यालय प्रांगण में पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित पंचतंत्र वाटिका स्थापित की जाए उन्होंने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं सहित जनसामान्य से आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक कम से कम केवल 05 पौधों का रोपण तो करें ही साथ ही उन पौधों की समुचित देखभाल भी करें, ताकि प्रदेश के वन क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हो सके। इस कार्य में उन्होेंने बच्चों, युवाओं और जनपदवासियों से आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि इस कार्य में प्रत्येक विद्यालय परिसर में अवश्य पौधारोपण करें और इसकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *