झांसी । विकास खंड बबीना की ग्राम पंचायत सिमिरिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वातावरण को शुद्ध बनाये रखने हेतु बच्चों द्वारा हवन किया गया | हवन के माध्यम से उन्होंने सन्देश दिया कि वातावरण को शुद्ध रखकर भविष्य में जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से बचा जा सकता है | इस दौरान पृथ्वी दिवस की इस वर्ष की थीम “गृह बनाम प्लास्टिक” को प्रमुखता देते हुये बच्चो ने अपने विवेकानुसार चित्रकारी की एवं पृथ्वी को मृदा प्रदूषण एव जल प्रदूषण से बचाने का संदेश अपनी चित्रकारी मे दिया | गौरतलब है कि परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सहयोग से पृथ्वी को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु जिन बच्चों ने अच्छी चित्रकारी की उन बच्चो के प्रोत्साहन हेतु उनकी चित्रकारी के सापेक्ष पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित सबल परियोजना के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता के साथ विद्यालय मे वातावरण को शुद्ध करने हेतु हवन का आयोजन किया | इस कार्यक्रम मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमिरिया के शिक्षकगण स्कूल के 40 छात्र एवं छात्राएं एवं परमार्थ समाज सेवी संस्थान के कार्यकर्ता पंकज कुमार, दिलीप कुमार, तरुण राजपूत व करन राजपूत उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *