झाँसी! गुरसराय राम जन्मोत्सव व रामनवमी के मौके पर बुधवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में उत्साह पूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाया गया। इस दौरान नगर के कल्याण बाल विद्या मंदिर में श्री राम जन्मोंत्सव आशा अग्रवाल की नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के महंत पं. पप्पू पंडा ने भगवान के बाल रूप का अभिषेक कर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न करवाया।सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु जमा होने लगे थे,जैसे ही दोपहर के बारह बजे समूचा मंदिर परिसर भये प्रकट कृपाला दीनदयाला एवं भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा,भगवान के पट खुलते ही सभी ने भगवान की नयनाभिराम झांकी के दर्शन किये।श्रद्धालुओं ने भगवान के स्वरूप की भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। इधर रामनवमी को लेकर उत्सवी माहौल बना रहा।श्री राम के जयकारे से क्षेत्र का माहौल गुंजायमान होता रहा।वहीं केसरिया वस्त्र के साथ युवा वर्ग व श्रद्धालु पूर्णतया भक्ति भाव में लीन नजर आए।जगह जगह हो रहे भक्ति जागरण, रामचरित मानस पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, अष्टयाम संकीर्तन आदि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन के बीच बुधवार को शांति व सौहार्द के वातावरण में रामनवमी पर्व सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आशा अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,निशी गोयल,नैना अग्रवाल,उमा चौरसिया,पुस्पा गेड़ा,सेजल गेड़ा,शिमला बिलैया,ऊषा बिलैया शान्ती देवी सहित नगर के गणमान्य जन काफी संख्या में मौजूद रहे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *