झांसी! संघ लोक सेवा आयोग का परिणाम आने पर झांसी के आवास विकास निवासी तरुण प्रताप मौर्य का चयन होने पर लोगों ने बधाई दी। बताते चलें कि रेलवे सेवानिवृत्त अभियन्ता ओमप्रकाश मौर्य और अमृता मौर्य के पुत्र तरुण प्रताप मौर्य के पढ़ाई के प्रति रुचि ने आज परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक की है और सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया है। उनका कहना है कि लोगों के लिए भला सोचने से स्वयं का भी भला होता है। परिश्रम को सफलता की कुंजी मानने के साथ ही महापुरूषों के संघर्षों को भी वह प्रेरणास्रोत मानते हैं। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। माता पिता ने पूर्ण विश्वास दर्शाया है कि उनका पुत्र राष्ट्रसेवा में अमिट छाप छोड़ेगा। शिक्षक मुजफ्फर अली, अब्दुल नोमान, समाजसेवी माबूद अली, अवर अभियन्ता विद्युत राजकुमार, सन्तोष कुमार, सुशील चौधरी, कन्हैया लाल, महेन्द्र गौतम, निर्मल, आर एस अहिरवार, मनोज गौतम, सुशील चौधरी आदि ने स्वागत किया।