झांसी! उर्स मुबारक सुफी संत हजरत हाजी बसीरूल औलिया का हकीदत के साथ बड़े उल्लास के साथ अमीट हाउस शिवाजी नगर में संपन्न हुआ सूफी संत हाजी सैयद बसीरूल औलिया के उर्स मुबारक में जालौन सागर दमोह कोच उरई ग्वालियर आगरा के मुरीद और अकीदतमंदों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उर्स मुबारक का आगाज कुरान ख्वानी मिलाद ए पाक से किया गया शाम को सूफियाना अंदाज में महफीले ए शामा कव्वाली हुई अल्ताफ सुफी मोहसिन फैजानी कब्बाल ने हजरत बशीरूल औलिया की शान में एक से बढ़कर एक कलाम सुनाएं उर्स मुबारक के दूसरे दिन कुल शरीफ की राशम अदा की गई देश में अमन और भाईचारे शांति की दुआएं की सभी मुरीदीन मिलजुल कर सिलसिले को आगे बढ़ाएं हजरत सूफी संत बशीरुल औलिया सिराजुल औलिया का साया हरदम हम पर रहे मुरीदन उर्स मुबारक के दौरान सैयद फैजान उल हक साहब ने कहा सभी मुस्लिम भाइयों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहिए जिससे देश और दुनिया का नाम रोशन करें हर हाल में आधी रोटी खाओ और अपने बच्चों को पढ़ाओ फजूल खर्चों पर रोक लगाकर नबी की सुन्नत तरीका से मस्जिद में आसान निकाह किया जाना चाहिए जिससे आपको दीन और दुनिया के बारे में जानकारी मिले सैकड़ो की संख्या में उर्स मुबारक में रहे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *