झांसी! आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत 225-गरौठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल उ.प्रा.वि. जखनवारा, उ.प्रा.वि. डिकोली, उ.प्रा.वि. कैरोखर, गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इंटर कॉलेज एरच एवं प्रा.वि. पसौरा का निरीक्षण किया। क्रिटिकल्टी के कारकों के विरूद्ध नियमतः कार्यवाही किये जाने एवं लोकसभा निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस द्वारा क्रिटिकल मतदेय स्थल उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जखनवारा, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय ढिकौली, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कैरोखर, गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इंटर कालेज एरच एवं प्राथमिक विद्यालय पसौरा का निरीक्षण करते हुए बूथ के क्रिटिकल होने की जानकारी ली। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश से निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगातार फूट पेट्रोलिंग करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाएं ताकि सभी मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने वहां ए0एम0एफ0 संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को देखा और जो कमियाँ हैं उन्हें समय रहते दूर किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर निर्वाचन पंजिका तथा हिस्ट्रीशीटर पंजिका का अवलोकन किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *