झांसी! गरौठा आगामी त्यौहार को लेकर आज मंगलवार को कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी श्वेता साहू एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें उप जिलाधिकारी ने ईद एवं चैत्र नवरात्री के साथ कस्बा में निकलने वाले रामनवमी के जुलूस एवं अंबेडकर जयंती के जुलूस को लेकर दिशा निर्देशन दिए। वही त्योहारों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने हिंदू मुस्लिम समुदाय से जुड़े सभी गणमान्य नागरिकों से आगामी त्योहार मिल जुलकर शांति सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की वहीं इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था बनाए जाने हेतु उन्होंने अपने विचार साझा किये इसके साथ उन्होंने कहा की सभी लोगों को शासन की गाइड लाइन का पालन करना होगा।इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रामनवमी के जुलूस को लेकर जुलूस आयोजक धीरज मिश्रा एवं अंबेडकर जयंती के जुलूस के आयोजक राधेलाल मिस्त्री को दिशा निर्देश दिए कि डीजे धीमी आवाज में बजाए तेज आवाज में डीजे नहीं बजाये जाएंगे।पुराने रूट से ही जुलूस निकल जाएंगे कोई नई परंपरा कायम नहीं की जाएगी इसके साथ उन्होंने ईदगाह में साफ सफाई विद्युत व्यवस्था एवं पानी की व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष को निर्देश दिए।