झांसी! आज ADVIK कोचिंग सेंटर का उद्धघाटन यूनिवर्सिटी पेट्रोल पंप के सामने मुख्य अतिथि शिव प्रताप तिवारी उर्मिला जनकल्याण समिति के प्रबन्धक द्वारा बुधवार को advik कोचिंग सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। कोचिंग के संचालक शशिकांत सर ने बताया कि कोचिंग संस्थान में कक्षा चार से बी.एससी. तक के छात्र छात्राओं को कोचिंग कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड से लेकर सीबीएससी बोर्ड तक के विषय इंग्लिश स्पीकिंग, फ्रेंच, इंग्लिश, जर्मन, स्पेनिश इंग्लिश की शिक्षा दी जाएगी। वर्तमान समय में जहाँ इंग्लिश,फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश स्पीकिंग के विषयों के लिए बच्चों को अलग अलग शिक्षकों के पास कोचिंग करने के लिए जाना पड़ रहा है, वहीं advik कोचिंग सेंटर ऐसा संस्थान है, जहाँ इंग्लिश के सभी विषयों की कोचिंग एक ही छत के नीचे संभव हो रहा है शिक्षा मानव जीवन को पूर्ण बनाती है इस दौरान शिव प्रताप तिवारी, शशिकांत तिवारी, उर्मिला तिवारी, अनामिका तिवारी, दीछा तिवारी, अमित तिवारी, अंकुर तिवारी यातायात नियमों की भी जानकारी दी कि बिना हेलमेट के कोचिंग सेन्टर में प्रवेश नही मिलेगा