झांसी! टहरौली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय श्रोत्रिय के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान अवैध मादक पदार्थ बिक्री तस्करी रोकथाम के तहत प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर के नेतृत्व में अभियुक्त लालाराम यादव पुत्र रामस्वरूप यादव निवासी ग्राम उवौरा थाना सेंदरी जनपद निवाड़ी मध्य प्रदेश उम्र करीब 46 वर्ष को 2 किलो 400 ग्राम गांजे के सहित गिरफ्तार कर थाना टहरौली पर मुकदमा अपराध संख्या 78/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेश चंद्र कांस्टेबल नितिन यादव कॉन्स्टेबल विनय सिंह शामिल रहे जानकारी के अनुसार अभियुक्त लालाराम पर थाना सेंदरी जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश में लगभग 16 मुकदमे लंबित हैं जिला झांसी के सीपरी बाजार थाने में दो मुकदमे लंबित हैं थाना टहरौली जिला झांसी मैं एनडीपीसी एवं गैंगस्टर एक्ट सहित् चार मुकदमे मैं अभियोग पंजीकृत है कुल मिलाकर अभियुक्त पर 22 मुकदमे विभिन्न थानों के मिलाकर पंजीकृत हैं