झांसी! मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराने तथा शिकायतों के निस्तारण हेतु C-VIGIL App विकसित किया गया है जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी, झांसी श्री अविनाश कुमार द्वारा सभी संभ्रान्त नागरिको को सूचित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16.03.2024 को निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है। आदर्श आचार संहिता जनपद में प्रभावी है, यदि आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के संदर्भ में कोई शिकायत है तो C-VIGIL App के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अन्दर कार्यवाई की जाएगी। आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का सबूत देने के लिए मतदाता, फोटो और वीडियो के साथ जहां पालन न हो रहा हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते है और लिख कर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकतें हैं यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इंस्टॉल करने पर कैमरा, लोकेशन और ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है जहां आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते है। इसके बाद आपको फोन नंबर लिखना होगा, जिस पर O.T.P. आएगा। O.T.P. दर्ज करने के बाद आपको अपने नाम, पता, राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। ये जानकारियां देने के बाद आपको वेरिफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऐप का होम पेज खुल जाएगा, जहां फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगें। आप जिस भी माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, यह विकल्प चुन कर आप आयोग को हर गतिविधि की जानकारी पंहुचा सकते हैं