झांसी | उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में 1 अप्रैल से नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रो का शुभारंभ श्री रामराजा सरकार शिक्षा सेवा समिति झांसी (समाजसेवी संस्था) के तत्वावधान में किया जा रहा है संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष रोहित सावला ने बताया कि केन्द्रो पर जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने के उद्देश्य के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. तथा उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने के लिए संस्था में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है गौर तलब हो कि विगत 14 वर्षों से संचालित श्री राम राजा सरकार शिक्षा सेवा समिति समाज सेवा संस्था ने अभी तक पूरे प्रदेश की लगभग 6 लाख से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया है जो आज अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है प्रशिक्षण उपरांत संस्था पात्र व हुनरमंद महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन भी प्रदान करती है