झांसी! संस्था सचिव ईo मुकेश गुप्ता ने बताया कि झांसी चिन्मय मिशन नासिक से पधार रहे वरिष्ठ तत्वज्ञानी स्वामी अद्वैतानंद जी के सानिध्य में भागवतम कृष्ण लीला रहस्य को 18 मार्च, 24 से नित्य सांय 6.15 बजे से 5 दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम सिद्धेश्वर मंदिर विवाह वाटिका प्रांगण में करने जा रही है। इसके साथ 19 मार्च से सुबह 8 बजे से भगवान शंकराचार्य रचित प्रकरण ग्रंथ दृग दृश्य विवेक का ध्यान की विषय वस्तु भाग पर 4 दिवसीय प्रवचन का भी कार्यक्रम है। यह सुंदर अतुलनीय ज्ञान सागर ग्रंथ साधकों की ध्यान साधना की गुणवत्ता को विकसित करेगा उल्लेखनीय है कि चिन्मय मिशन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो सनातन संस्कृति, वेद, उपनिषद, गीता, रामायण आधारित प्रमाणिक ज्ञान और दर्शन को सर्व साधारण तक सुलभता से पहुंचाती है। 1951 में गुरुदेव श्री चिन्मयानंद द्वारा स्थापित यह संस्था अपने लगभग 75 वर्ष पूर्ण करने जा रही है गुरुदेव चिन्मयानंद जी द्वारा प्रतिपादित चिन्मय ज्ञान यज्ञ गागर में सागर की भांति ज्ञान अमृत बाटने की परंपरा है। इस अवसर पर हरीश अग्रवाल श्रीमती कृष्णा सक्सेना, आरपी गुप्ता, रजनी गुप्ता, विनय गुप्ता, एसएन गुप्ता, एमएल सिरोठिया, नूपुर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे