लईक सैफी
टाण्डा जिला रामपुर।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नेकपुर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद के मार्गदर्शन में विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में ब्लॉक भगतपुर-टाण्डा के सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को बीआरसी नेकपुर पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा 6 के विनीत गौतम ने प्रथम,शिखा ने द्वितीय और माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 7 में वंशिका ने प्रथम, सुरभि ने द्वितीय और सोफिया ने तृतीय स्थान हासिल किया।जबकि कक्षा 8 में मयंक प्रथम,विनय कुमार द्वितीय और वैष्णवी ने तृतीय पोजीशन हासिल की।प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में डॉक्टर रईस आलम,हिमांशु शर्मा,मयंक भारद्वाज,हरीश तिवारी, निधु देओल, शीबा निसार, नाजिया तबस्सुम, शमीम बेग, मो० आक़िल, विजेंद्र सिंह,मो0 तकी, सौरभ प्रसून, अनिरुद्ध प्रताप, मो0 आरिफ़, पिंकी पाल, सुनीता रानी,दीपक कुमार, योगेन्द्र सिंह और इंद्रेश आदि ने सहयोग प्रदान किया।
