झांसी! आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमल द्वारा प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित “लॉन्च आफ पीएम सूरज कार्यक्रम” का सजीव प्रसारण माननीय राज्यमंत्री, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ग्रामीण विकास, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति जी के मुख्य आतिथ्य में पंडित दीनदयाल सभागार झांसी में किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी की गरिमामई उपस्थिति में पीएम दक्ष, नमस्ते एवं ऋण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल सभागार में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी झांसी केपी सिंह ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम सूर्य राष्ट्रीय पोर्टल को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉन्च किया जा रहा है, जिसका सजीव प्रसारण आज इस सभागार में मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जनपद में पीएम दक्ष योजना के 480 प्रशिक्षणार्थी, सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के 45 सफाई कर्मचारी, नमस्ते योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, पिछड़ा वर्ग ऋण योजना के अंतर्गत 73 लाभार्थी एवं अनुसूचित जाति ऋण योजना के तहत 121 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आज जनपद ललितपुर के विभिन्न योजना के 141 लाभार्थियों को भी लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही दक्ष योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए कार्यक्रम का संचालन श्रीमती असमा खान द्वारा किया गया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *