झांसी । राष्ट्रीय सेवा योजना श्री राम धाम महाविद्यालय मऊरानीपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष के तीसरे दिन स्वयंसेवकों को वर्तमान समय में मीडिया और पत्रकारिता के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाकांत खरे द्वारा दीप प्रज्वलित और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आज के समय में मीडिया अपनी बहुत ही प्रभावी भूमिका निभा रहा है आज समाचार पत्र के माध्यम से हम अपने आसपास की जानकारी को प्राप्त करते ही हैं बल्कि हम अपने पास एक नवीन भाषा शैली को भी जानने-समझने में सुविधा प्राप्त होती है ।महाविद्यालय के प्रबंधक शरद खरे ने कहा कि आज के इस दौर में अखबारों से अच्छा कोई शिक्षक हो ही नहीं सकता है ।युवाओं को अगर अपनी भाषा शैली में सुधार लाना है और एक प्रेरणादाई लेखन लिखना है ,तो आप लोगों को अखबारों को रोज पढ़ना चाहिए ।महाविद्यालय के कृषि विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ नितिन मुकेश ने कहा की अखबारों के माध्यम से हमें भाषा, समसामयिक मुद्दों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है ।

कृषि विभाग के ही प्रवक्ता डॉ हेमंत तिवारी ने कहा कि हमें अखबारों के माध्यम से ही हमारे आसपास की जानकारी सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्र में चल रही उथल-पुथल खेल सिनेमा मनोरंजन जैसे पीसियों की स्पष्ट सटीक एवं विश्वसनीय जानकारी हमें प्राप्त होती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्य के अधिकारी और अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संघर्ष कुमार श्रीवास्तव ने कहा की लेखन और विशिष्ट तौर पर स्क्रिप्ट लेखन के लिए हमें प्रतिदिन साहित्य नाटक सिनेमा और विभिन्न विषयों को लेकर प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र आदि में रुचि रखने चाहिए ।महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ चक्र पाणि चतुर्वेदी ने कहा आज पत्रकारिता के माध्यम से ही हम अपने विचारों को सामान्य जन तक पहुंचा सकते हैं ।महाविद्यालय डिपार्मेंट आफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ विवेक तिवारी ने कहा कि यह तभी संभव हो सकता है जब हम लगातार अपनी भाषा शैली को और अधिक सुधार लाने का प्रयास करते रहे क्योंकि आज के युग में आपके द्वारा जो भाषा शैली प्रयोग की जाती है वह समाज में एक नए बदलाव को लाती है इस अवसर परइसअवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता ,विवेक तिवारी, मनीष दुबे, नितिन मुकेश, मो इशाक खान हेमंत तिवारी, मयंक मिश्र. अंशुल, नंद राम , जितेंद्र, चक्रपाणि चतुर्वेदी, मनोहर लाल, कृष्ण कांत, ज्ञानचंद आर्यन , अंकित, , विनय खरे, एकता मौर्य, अक्षय, सुरेंद्र रिछारिया, वर्षा, विकास, पारुल, संदीप गुप्ता, अमित हरिओम, अखिलेश, सिद्धार्थ, गुलाब चंद, हाशिम, हेमंत, सहित अनेक स्वयं सेवक उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *