प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी!
मानव विकास संस्थान व सनशाइन क्लब झांसी के द्वारा झांसी से खाटू श्याम जी तक पैदल यात्रा कर लौटे संस्थापक सदस्य अनूप बिंदल जी के आज इक्कीसवें दिन सकुशल घर वापिसी पर आज नागरिक अभिनन्दन किया गया।ढोल नगाड़े संग उनके सकुशल लौट कर आने पर सभी ने मालायें पहना कर उनका व सभी साथियों के भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित अभिनन्दन समारोह में संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका सनशाइन क्लब के संस्थापक , प्रमोद अग्रवाल , संजय कानोडिया , दिनेश अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, विशाल गुप्ता , कुमार बिपिन अग्रवाल , संजीव अग्रवाल भेल यूनियन के अध्यक्ष उमेश प्रजापति , गोयनका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा मलहोत्रा , अजय सिंह राठौर , अर्चना बिंदल , पार्षद कन्हैया कपूर , राम रतन बिंदल , वैभव बिंदल , प्रदीप चतुर्वेदी , देवांश बिंदल , मनीष बिंदल , नारंगी अग्रवाल , विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष मोहित परिहार,उषा अग्रवाल , अशोक देव , झोकन बाग व्यापार मण्डल अध्यक्ष जय किशन प्रेमानी के अतिरिक्त सम्भ्रांत नागरिक गण उपस्थित रहे। सभी के प्रति आभार खाटू श्याम प्रेमी गण की ओर से कुमार बिपिन अग्रवाल ने व्यक्त किया।