अयोध्याधाम।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 30 फीसद तो देश के निर्यात में 48 फीसद की हिस्सेदारी रखने वाले एमएसएमई को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार से लेकर देश की सरकार ने बड़े कदम उठाए गए हैं मुद्रा लोन छोटे व्यापारियों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों की खरीदारी भ्रष्टाचार मुक्त कर छोटे मध्यम दुकानदारों की आय को बढ़ाने का काम कर रही है तथा छोटे व्यापारियों एमएसएमई मंत्रालय में सम्मिलित कर उत्थान का रास्ता खोलने का काम किया है आज व्यापारी भयमुक्त होकर उत्तर प्रदेश में व्यापार कर पा रहा है।राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने अपने उद्बोधन ने कहा देश के रिटेल सेक्टर ऑफलाइन व्यापार करने वालों की की इनकम घट रही है तथा दिक्कतें बड़ी हैं सबसे बड़ी समस्या खुदरा व्यापार के लिए ई-कॉमर्स में रिटेल सेगमेंट मैं जिस तरह की ग्रोथ देखने को मिल रही है वह खुदरा व्यापार के लिए दिक्कतें खड़ी करती जा रही है 2016 में 5 करोड़ लोग की शॉपिंग करते थे 2020 में 32 करोड़ लोग ई शॉपिंग कर रहे हैं विश्व में सर्वाधिक ग्रोथ ई कॉमर्स में इंडिया में ही देखने को मिली यूएस में 12 परसेंट चाइना में 23 परसेंट इंडिया में 68% की ग्रोथ है वर्तमान में फ्लिपकार्ट 45 परसेंट स्नैपडील 26 परसेंट अमेजॉन 12% पेटीएम 7 परसेंट सभी कंपनियां 30 पर्सेट की ग्रोथ हर साल हासिल कर खुदरा व्यापार को तबाह कर रहे हैं 2008 ई-कॉमर्स का व्यापार 200 करोड़ का था आज वह बढ़कर 925000 करोड़ से भी ऊपर का पहुंच गया है जिसमें से 95% व्यापार विदेशी ई-कॉमर्स कंपनी का है जिससे आज खुदरा व्यापार जहां बंद हो रहा है वही रोजगार घट रहा है देश की लाइफ में खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ई व्यापार पर अतिरिक्त कर लगाकर बचाने का काम किया जाए।

देश में आज छोटा व्यापारी वर्तमान में छोटे कर्ज के मकर जाल में फसता जा रहा है अन सिक्योर्ड लोन जिस तेजी से बढ़ रहा है यह देश के लिए अच्छा नहीं है 2019 में 5.50 लाख करोड रुपए का था ।सम्मेलन में प्रमुख रूप से रवीन्द्र जायसवाल (मिर्जापुर), अजीत सिंह बग्गा (वाराणसी), आलोक आर्य/यश अग्रहरि (सुल्तानपुर), आनन्द जायसवाल (कादीपुर, सुल्तानपुर), मनीष भटियानी (लखनऊ), सजीव सिंह बल्लू (बाँदा), राम गुप्ता (बवेरू, बाँदा), नरेश गुप्ता (विसण्डा, बाँदा), पप्पू गुप्ता (फतेहगज, (बाँदा), अनिल गुप्ता (कमसिन, बाँदा), मुकुन्द गोपापल गुप्ता (जहानाबाद, फतेहपुर), गोविन्द बाबु टाटा (बिन्दकी, फतेहपुर), गोविन्द बाबु टाटा (जाफरगंज, फतेहपुर), विनोद गुप्ता (तिर्वा, कन्नौज), अशोक केशरवानी (बरगढ़, चित्रकूट) अतुल गुप्ता (जसरा, प्रयागराज), आनन्द नेता, (कौण्हिार, प्रयागराज), आलोक गुप्ता (एंटा), जयकुमार गुप्ता (कुसमरा, मैनपुरी), सुभाष गुप्ता (उन्नाव), शिवम विश्नोई (कानपुर), जितेन्द्र कौशल (पश्चिम सरीरा, कौशाम्बी), वृजेश गुप्ता (नगला बीच, फिरोजाबाद), गोपाल गुप्ता (सोनभद्र), शशीकान्त शर्मा (उरई), वीरेन्द्र अग्रहरि (गाजीपुर), अमित कनकने (मऊरानीपुर, झाँसी), धनीराम गुप्ता (मुस्करा, मैदाहा, हमीरपुर), चिरौजीलाल मोदनवाल (अमेठी), हरगोविन्द प्रवाह (गोरखपुर), विष्णु मोदनवाल (फूलपुर, आजमगढ़), विक्रम गुप्ता (जौनपुर), विशाल गुप्ता (झींझक, कानपुर देहात), दिलीप जैन/जगत अग्रवाल (मथुरा), सानू गुप्ता (कर्वी, चित्रकूट) के पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में सम्मिलित होकर सफल बनाई व्यापारी रैली।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *