झांसी! आज मंडलायुक्त, झांसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झांसी मण्डल में उ0प्र0 लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत झांसी मंडल में चयनित 61 अभ्यर्थियों को “नियुक्ति पत्र वितरण” कार्यक्रम का आयोजन नवीन आयुक्त सभागार में किया गया। इस अवसर पर सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा मुख्य अतिथि तथा सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन एवं विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ0 नीतिशास्त्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं विद्युत सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश में चयनित 1782 अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों द्वारा “नियुक्ति पत्र वितरण” कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज इस नवीन मंडलायुक्त सभागार में भी किया जा रहा है, साथ ही मंडलायुक्त एवं मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा इन भर्ती परीक्षाओं में झांसी मंडल से चयनित 61 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र आज इस सभागार में वितरित किए जा रहे हैं
