झांसी! आज दिनांक 25 फरवरी को बचपन स्कूल नन्दन पुरा, झांसी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया डायरेक्टर श्रीमती मोनिका वाधवा आदित्य वाधवा,हर्ष वाधवा जी ने दीप प्रज्वलित किया वहीं वैशनवी,लक्षिका ने मनोहारी प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण के अन्तर्गत प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना पांडे ने कहा कि बचपन के अन्तर्गत हम बच्चों को संस्कार वान तथा सरल शिक्षा प्रणाली अपनाते हैं। वही विशिष्ट अतिथि संजीव बुधौलिया ने शुभकामना संदेश दिया। संचित वाधवा ने केक सेरेमनी कराते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।शाह अहद (जनरल मैनेजर बचपन ने कारपोरेट स्पीच में सभी पाठ्यक्रम के बारे में प्रजेंटेशन देते हुए समझाया। कार्यक्रम का संचालन रंजना शर्मा ने किया शंकर लाल जी ने विशेष सहयोग दिया। शिक्षिकाओं के रूप में शिवांगी साहू, ज्योति कनोजिया,जोया,मनीषा ने सहयोग किया। अन्य अतिथियों में कविता महेश्वरी,माला मल्होत्रा, प्रेरणा हजेला, रविन्द्र शर्मा, पूजा अग्रवाल, जगदीप कालरा,श्वेता आदि उपस्थित रहे आभार व्यक्त डायरेक्टर मोनिका वाधवा ने दिया
