झांसी! बुंदेलखंड खाटू श्याम संस्था समिति की अध्यक्ष कमलेश राय की अध्यक्षता में सीता राम का विवाह संपन्न हुआ कार्यक्रम आयोजक राजू रहे झांसी बड़ागांव गेट बाहर नारायण बाग डडियापुरा मैं कार्यक्रम हुआ राम दरबार लगाया सीता माता का विवाह हुआ संपन्न हुआ राम कलेवा हुआ संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया डेंगरे भाई प्रीति राजपूत काजल राय कमलेश राय सभी महिलाएं समिति की महिलाएं नाच गान किया अयोध्या में स्थापना दिवस चल रहा था यहां पर महिलाएं बड़े धूमधाम के साथ राम सीता विवाह चल रहा है इस दौरान कमलेश राय, राजू आदि लोग उपस्थित रहे