महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर कलाकारों द्वारा की गयी आल्हा गायन, भजन संध्या एवं यूफोरिया बैंड की सुन्दर प्रस्तुतियों
बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में झांसीवासी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनाये
बुन्देलखण्ड की परम्परायें, विरासतें, रीतिरिवाज एवं धरोहरें विश्व पटल पर रखती हैं विशेष महत्व: मा0 सांसद जी।
झांसी। दिनांक 23 जनवरी 2024 को सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव-2024 का शुभारम्भ द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर नगर निगम झांसी बिहारी लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद डाॅ0 बाबूलाल तिवारी, विधायक सदर झांसी रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक मऊरानीपुर डाॅ0 रश्मि आर्य अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों का जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर अन्य प्रदेशों के उपस्थित लोकप्रिय कलाकारों द्वारा आल्हा गायन, भजन संध्या एवं यूफोरिया बैंड जैसे कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में मण्डलायुक्त डाॅ0 आदर्श सिंह द्वारा बताया गया कि आज बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव-2024 का शुभारम्भ जनपद झांसी से किया गया है, यह झांसी वासियों के अत्यधिक गौरव की बात है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित यह महोत्सव जनपद झांसी में 23 जनवरी से 25 जनवरी तक पर्यटकों को विशेष अनुभव की अनुभूति हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में ध्यानचन्द्र स्टेडियम में प्रातः 6.45 बजे हॉट एयर बैलून, सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक योगा कार्यक्रम का आयोजन अटल एकता पार्क में, सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक झांसी किला में हैरिटेज वॉक, सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक नॉटघाट बेतवा नदी स्थित वोट क्लब पर वाटर स्पोर्ट कार्यक्रम तथा शाम 6.30 बजे से शाम 8.30 बजे तक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हॉट एयर बैलून टेदर तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभी जनपदवासी बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में प्रतिभाग कर इस आयोजन की सफलता में सहभागी बने।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सांसद अनुराग शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड एक बड़े भूभाग क्षेत्र में विस्तारित है। बुन्देलखण्ड की परम्परायें, विरासतें, रीतिरिवाज एवं धरोहरें स्वयं में विशेष महत्व रखती है, जिनके दर्शनार्थ बुन्देलखण्ड में देश विदेश के पर्यटकों का आवागम होता है। इस क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावना के विकास हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा बुन्देलखण्ड के 07 जनपदों झांसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा और महोबा में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव मनाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्डवासी अत्यन्त सौभाग्यशाली है कि उन्हें बुन्देलखण्ड महोत्सव का प्रत्यक्षदर्शी बनने का अवसर प्राप्त हुआ। उक्त महोत्सव का हिस्सा बनने वालों को हैरिटेज वॉक के दौरान बुंदेलखंड के किलों का गौरवशाली इतिहास जानने का अवसर प्राप्त होगा, साथ ही हॉट एयर बलून के माध्यम से झांसी शहर का विहंगम दृश्य भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही वॉटर स्पोट्स की चाहत रखने वालों के लिए वोट राइडिंग तक की व्यवस्था की गई है।
दिनांक 24 जनवरी को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक शिव तांडव नृत्य, पाई-डण्डा, उत्तर प्रदेश लोक/लोकप्रिय गायन एवं कबीर कैफे बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा। 25 जनवरी को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक देशभक्ति गायन, रानी लक्ष्मीबाई नृत्य नाटिका, फूलों की होली, अग्नि बैंड का प्रदर्शन एवं समापन अवसर पर आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, निदेशक पर्यटन विभाग उ0प्र0 प्रखर मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश एस0, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनपद के नागरिक उपस्थित रहे।