सूट के लिए फैंसी बॉटम वियर

सूट में कुर्ते और बॉटम वियर दोनों का डिजाइन काफी मायने रखता है। जहां ज्यादातर लेडीज कुर्ते के डिजाइन पर तो ध्यान देती हैं लेकिन बॉटम में वही सिंपल प्लाजो या सलवार स्टिच करा लेती हैं। इससे सूट का लुक वही बोरिंग और प्लेन बना रहता है। आज हम ले कर आए हैं कुछ ट्रेंडी फैशनेबल बॉटम वियर के डिजाइन, जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए। ये आपके सूट को एकदम लेटेस्ट मॉडर्न लुक देंगे।

सलवार में कराएं कट वर्क

सलवार को वही प्लेन बोरिंग रखने के बजाए आप उसकी मोहरी पर ये फैंसी कट वर्क करा सकती हैं। ये डिजाइन जितना सिंपल है उतना ही ज्यादा अट्रैक्टिव भी है। डेली वियर में सलवार पहनना पसंद करती हैं तो आपके लिए ये डिजाइन बेस्ट रहेगा।

स्टाइलिश पैंट स्टिच कराएं

डेली वियर के लिए कॉटन सूट स्टिच करा रही हैं, तो ये फैंसी पैंट डिजाइन चुन सकती हैं । ये काफी ट्रेंडी लुक है और कंफर्टेबल भी रहेगा। ये पैंट्स एंकल लैंग्थ हैं, जो काफी मॉडर्न लुक भी दे रही हैं। इनमें फ्रंट पर पेटल शेप वर्क किया गया है।

धोती स्टाइल बॉटम

इस तरह का धोती स्टाइल बॉटम भी डेली वियर के लिए परफेक्ट है। ये शॉर्ट कुर्ती के साथ काफी स्टाइलिश लगता है। इसमें बॉर्डर पर लेस वर्क करा के आप इसे और भी ज्यादा फैंसी लुक दे सकती हैं।

स्टाइलिश बेल बॉटम पैंट

सूट को थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट देना है तो ये फैंसी बेल बॉटम पैंट्स बेस्ट रहेंगी। आजकल इस तरह के फ्यूजन लुक काफी ट्रेंड भी कर रहे हैं। ऑफिस गोइंग हैं, तो फॉर्मल लुक के लिए ये पैंट ट्राई कर सकती हैं। इनके साथ हल्की शॉर्ट कुर्ती ही परफेक्ट लगती है।

स्लिट वर्क वाला प्लाजो

प्लाजो पैंट काफी गर्ल्स को पसंद आती हैं। अगर आप भी सूट के साथ प्लाजो बनवा रही हैं, तो डिजाइन को बेसिक ना रखें। बल्कि उसकी साइड में कुछ इस तरह का स्लिट वर्क करा लें। ये आपके सिंपल प्लाजो में मॉडर्न और स्टाइलिश टच एड कर देगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *