चेतन दास महाराज की पुण्यतिथि पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में संत सम्मेलन का आयोजन हुआसंत सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे

रामलला के विराजमान होने के ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना हम सभी का परम सौभाग्यः महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज

नई दिल्लीः
लाजपत नगर स्थित कृष्णा मार्केट के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में गुरूवार को गुरूजी चेतन दास महाराज की पुण्यतिथि पर संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बडी संख्या में संतों ने भाग लिया। संत सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, संगठन मंत्री महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज व कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज रहे। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने गुरूजी चेतन दास महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन सनातन धर्म के लिए समर्पित कर दिया था। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने सभी से 22 जनवरी का दिन रामोत्सव के रूप में मनाने का आहवान किया। उन्होंने यह हमारे पुण्य कर्मा का फल व भगवान राम की कृपा ही है कि हम 22 जनवरी को भगवान राम के अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान होने के पल के साक्षी बनेंगे। इस ऐतिहासिक पल को हम सभी को अविस्मरणीय बनाना है। भगवान राम हम सभी सनातनियों के रोम-रोम में बसे हुए हैं। वे घट-घट में निवास करते रहे हैं। हम एक-दूसरे का अभिवादन भी राम-राम कहकर ही करते हैं। राम शत्रुओं की हमें परवाह नहीं करनी है। हमें तो अपना पूरा ध्यान सिर्फ 22 जनवरी के दिन ऐतिहासिक बनाने के लिए लगाना है। जहां मंदिर वहीं अयोध्या का भाव रखते हुए 22 जनवरी को हमें मंदिरों में भगवान राम की पूजा-अर्चना करनी है और रात को दीपावली की तरह अपने घरों को सजाना है। दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि यह हम सभी का परम सौभाग्य है कि हमारे ईष्ट भगवान राम 500 वर्ष बाद अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। संगठन मंत्री महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज ने कहा कि 500 वर्ष के बाद 22 जनवरी को वह घडी आएगी, जब रोम-रोम में बसने वाले हमारे आराध्य प्रभु राम अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज ने कहा कि 22 जनवरी को रामजन्म भूमि पर बने राम मंदिर में रामलला का विराजमान होना व इस पल का साक्षी बनना हम सबके पुण्य कर्मो का प्रताप ही है। श्रीमहंत रामापुरी महाराज, महामंडलेश्वर परमेश्वर दास महाराज, महंत नारायण गिरि महाराज गुप्ता कालोनी दिल्ली, श्रीमहंत रामाधार दास महाराज, महन्त सतीश दास, महंत अजब दास, महामंडेलश्वर राम गोविंद दास महाराज आदि ने भी गुरूजी चेतन दास महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के महंत रामदास महाराज ने सभी संतों का स्वागत किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *