झांसी! बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर की जिलाधिकारी आईएएस इं.अविनाश कुमार जी ने इनक्यूबेशन सेंटर में संचालित हो रहे स्टार्टअप्स से परिचय किया। इसमें झांसी के मुख्य विकास अधिकारी इं. जुनैद अहमद आईएएस भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय ने स्टार्टअप के प्रतिनिधियों से वार्तालाप किया और उनके बारे में काफी बारीकियां जानीं। इस दौरान उन्होंने छात्रों के आयडिया स्टेज के स्टार्टअप को मार्केट की जानकारी हासिल करने के सुझाव दिए, उन्होंने कहा कस्टमर की जरूरत के अनुसार स्टार्टअप का बिजनेस मॉडल मजबूत करना आवश्यक है । हर स्टार्टअप को समय देकर उनसे उनके पिन प्वाइंट और आ रही समस्याओं को जाना। जो जिला स्तर से समाधान हो सकता है, उसके लिए समाधान हेतु निर्देशित किया। छात्रों को स्टार्टअप को सफल बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने इंक्यूबेशन सेंटर का मुआयना किया और वे स्टार्ट अप कल्चर से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने जिला स्तर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और ऐसे प्रयोजनों को जारी रखने का आग्रह किया। ऐसे आयोजनों से झांसी के स्टार्ट अप सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा एवम वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।

संस्थान के निदेशक प्रो दीपेंद्र सिंह एवम स्टार्टअप की निदेशक डॉ शहनाज अयूब ने दोहराया की संस्थान हमेशा स्टार्ट अप को हर संभव सहायता के लिए बाध्य है एवम इसके वैश्वीकरण के लिए सदैव कार्यरत है। उन्होंने कहा बुन्देलखण्ड के हर स्टार्टअप को पंजीकरण से ग्रांट दिलवाने तक प्रक्रिया में इंक्यूबेशन सेंटर की टीम प्रयासरत रहती है।उन्होंने अंत में जिलाधिकारी महोदय का तथा मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया तथा स्टार्टअप को जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए सुझावों को सम्मिलित कर स्टार्टअप को अधिक प्रगतिशील करने को प्रोत्साहित किया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *