रिपोर्ट:मोहम्मद राशिद पठान

झाँसी! जनपद में बांदा के निवासी “तेरी यादों का शोर” मंच के संस्थापक आरनव चिराग सुपुत्र रामराज और दीपक के अलफाज मंच के संस्थापक दीपक जोशी सुपुत्र लक्ष्मी नारायण जोशी द्वारा आयोजित किया गया। झाँसी में 7 जनवरी को मोक्ष रूफ टॉप कैफे में शो के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुराने कलाकारों के साथ नए कलाकारों को मंच पर शायरी गजल संगीत और हास्य कविता प्रस्तुत करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में विशेष रूप से शायर गोविंद यादव (अहमदाबाद), दिलीप कुशवाहा (जबलपुर), राज गुर्जर (पिपरिया म०प्र०) उपस्थित रहे तथा मंच का संचालन संचालक निंदिया सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्व सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में हिराना पवार, शुभम वर्मा, राज जोशी, घनेंद्र को डाॅ० संदीप सरावगी, आरनव चिराग, दीपक जोशी द्वारा ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

डॉ० संदीप सरावगी ने मंच पर कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा किसी भी मंच पर जीवंत रूप से दर्शकों का मनोरंजन करना आसान कार्य नहीं है टीवी आदि पर जो हम कार्यक्रम देखते हैं वह सभी पहले से ही रिकॉर्डिड होते हैं जिसमें हमेशा सुधार की संभावना होती है लेकिन मंच पर एक बार में ही अपना शत प्रतिशत प्रदर्शित करना होता है इसके लिए बहुत अभ्यास की जरूरत होती है आज जो भी कलाकार मंच पर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं इनमें से कई कलाकार आगे चलकर बड़ा मंच भी साझा करेंगे कार्यक्रम में प्रतिभा लेने वाले सभी कलाकारों को मैं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ। कार्यक्रम के आयोजक आरनव चिराग ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके मित्र शुभम चौधरी, पुष्पेंद्र, अमन, प्रतीक तथा रवि ठाकुर का विशिष्ट योगदान रहा। उन्होंने डॉ० संदीप का आभार जताते हुए कहा भविष्य में वे दीपक जोशी के साथ जुड़कर संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से नवोदित कलाकारों को एक बड़ा मंच देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिरवार, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *