झांसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाता सम्मेलन को लेकर बैठक की गई। इसमें नए मतदाताओं को पार्टी की नीति व रीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें जोड़ने पर बल दिया गया ।भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री प्रशांत द्विवेदी ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माता है और युवा ही देश का भविष्य तय करते हैं। आज पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं से करोड़ों युवाओं को फायदा मिल रहा है। युवा स्वरोजगार की राह पर भी अग्रसर हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए जो योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, उसका भरपूर लाभ युवा ले रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि महानगर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अमित जादौन ने कहा कि युवा मतदाता जीवन में निर्णय लेने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं। जीवन की शुरुआत में सेवा के लक्ष्य को देखना चाहिए। इसके लिए संकल्पित होना। मेरा एक ही आग्रह है कि आप इन सब बातों को ध्यान में रखे। जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बडागांव हर्षित बिरथरे ने कहा कि नव मतदाता अपने बुजुर्गों से कांग्रेस शासनकाल की जानकारी लें और फिर निर्णय करें। प्रदेश और देश का भविष्य सिर्फ भाजपा को चुनने में ही सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर अंकित भार्गव, अंकित शेषा मंडल महामंत्री, राकेश कुशवाहा,अनुज द्विवेदी, निहाल कुशवाहा ,दीक्षांत ओझा, हरि कृष्णा कुशवाहा, नवीन धमनियां सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *