झांसी! टहरौली शनिवार के दिन दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण धरने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे थे यह देख रोड से निकल रहे लोगों की भीड़ लग गई घटना 1 जनवरी की बतायी जा रही है 2 जनवरी को पीड़ित ने थाना टहरौली में लिखित शिकायत की थी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर लोगों में भारी आक्रोश बना था और टहरौली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे पूरा मामला 1 जनवरी को राहुल राजपूत नाम का व्यक्ति लुहारगांव अपने मित्र के गांव से बेंदा होते हुए वापस अपने घर रात्रि करीब 8:00 बजे जा रहा था तभी रास्ते में कलोथरा से लुहर गांव के बीच कुछ दबंगों ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे मैंने विरोध किया तो मेरे साथ लात घुसो से मारपीट कर दी और जान से मारने की नीयत से उन्होंने बंदूक चला दी बंदूक की गोली मेरे सिर के ऊपर से निकल गई और मैं बाल बाल बच गया घटना करने के बाद उक्त लोगों ने धमकी दी कि अगर किसी से भी शिकायत की तो जान से मार देंगे 2 जनवरी को हम लोग थाना टहरौली आए और प्रार्थना पत्र दिया तब से अभी तक आरोपियों पर टहरौली पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई पीड़ित ने बताया कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखता है तब तक सभी लोग धरने पर बैठे रहेंगे लोगों में आक्रोश देख थाना अध्यक्ष टहरौली दिनेश कुमार एवं थाना अध्यक्ष उल्दन ने सभी को आश्वासन दिया और मुकदमा लिखने की बात कही तब जाकर लोग धरने से उठे
इनका कहना है थाना अध्यक्ष टहरौली दिनेश कुमार कुरील पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया गया है एवं डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया आरोपियों पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी