झांसी! जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी झांसी द्वारा अवगत कराया गया है कि लोकसभा चुनाव में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (SVEEP) के अन्तर्गत विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा हैं। इस क्रम में 18-20 आयु वर्ग के युवा दिव्यांग मतदाताओं को पंजीकरण हेतु जागरूक किये जाने के दृष्टिगत राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर / स्लोगन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है।

उक्त प्रतियोगिता की थीम नैतिक मतदान, सक्षम ऐप की उपयोगिता, मतदान क्यों और मतदान प्रतिशत बढ़ाना रखी गयी है। यह प्रतियोगिता दिनांक 08 जनवरी 2024 तक होगी। पुरस्कार की घोषणा दिनांक 20 जनवरी 2024 को होगी। पुरस्कार हेतु वही दिव्यांग युवा मतदाता पात्र होगें जिनका नाम दिनांक 05.01.2024 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदेश स्तर पर आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी 2024 को सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रतियोगिता का लिंक तथा QR कोड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in तथा सोशल मीडिया हैण्डल्स (Facebook/twitter- X/Instagram) पर उपलब्ध है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *