झांसी! आल इण्डिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झाँसी यूनिट एक गैर राजनीतिक एवं गैर धार्मिक संस्था है। संस्था का उद्देश्य मानव जाति के हित में कार्य करना है। इसी उददेश्य से स्वयंसेवी संस्था आल इण्डिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झाँसी यूनिट की ओर से वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विनोद कुमार सोनी की अध्यक्षता एवं कारापाल श्री सुरेश कुमार मिश्रा एवं मुख्य अतिथि चरण सिंह सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) की उपस्थिति में संस्था के पदाधिकारी जावेद आलम, मुफ्ती इमरान नदवी, अयाज खान, जीशान खान, हरिमोहन यादव, मजहर खान द्वारा जिला कारागार झाँसी में निरूद्ध बंदियों में से 55 बंदियों को दिनांक 02.01.2024 को कम्बल वितरित किये गए।