A to Z न्यूज़ चैनल ने दी महान बलिदानी को श्रद्धांजलि, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ऐरन विशिष्ट अतिथि

देहरादून, 21 सितम्बर 2025
ए टू जेड न्यूज़ चैनल के 15 गौरवपूर्ण वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित “शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सम्मान समारोह” एक ऐतिहासिक आयोजन बन गया। यह भव्य कार्यक्रम शहीदों के बलिदान और समाज में उत्कृष्ट सेवाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने शिरकत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पद्मश्री डॉ. बी.के.एस. संजय अध्यक्ष, एम्स गुवाहाटी, किरणजीत सिंह संधू शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे तथा प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन, कुलपति – रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय मौजूद रहे।
इस अवसर पर समाज, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में दिए गए अनुपम योगदान के लिए डॉ. हिमांशु ऐरन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
डॉ. ऐरन ने कहा—

“रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय सदैव राष्ट्रनायकों और शहीदों की प्रेरणा से संचालित होता आया है। शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का बलिदान हमें याद दिलाता है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा भी है। ए टू जेड न्यूज़ चैनल ने जिस तरह शहीदों की स्मृति को जीवित रखने और समाज में सकारात्मक पत्रकारिता का वातावरण बनाने का संकल्प लिया है, वह सराहनीय और अनुकरणीय है।”
कार्यक्रम के दौरान मंच से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि शहीदों का सम्मान करना राष्ट्र के प्रति हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत साबित हुआ।

ए टू जेड न्यूज़ चैनल द्वारा दिए गए इस सम्मान ने समारोह को और अधिक ऐतिहासिक बना दिया। डॉ. हिमांशु ऐरन का व्यक्तित्व और विचार कार्यक्रम की आत्मा बनकर उभरे।
डॉ. ऐरन ने ए टू जेड न्यूज़ चैनल के 15 वर्षों की इस गौरवपूर्ण यात्रा पर बधाई देते हुए कहा कि यह चैनल पत्रकारिता के क्षेत्र में सत्य, निष्पक्षता और राष्ट्रसेवा के उच्चतम मानकों को स्थापित करे, यही उनकी हार्दिक कामना है।
