झांसी! मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन में मंडल के स्टेशनों का आधुनिकीकरण तथा यात्री सुविधाएँ के अपग्रेडेशन हेतु निरंतर प्रयासरत है भारतीय रेल डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए डिजिटल प्रयासों को लागू करने मे सदैव से अग्रणी संगठन है। सूचना प्रौद्योगिकी आधारित यात्री सुविधाएं जैसे राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली और यात्री आरक्षण प्रणाली यात्री आदि अत्यधिक प्रभावी, सहज और लाभकारी सिद्ध होती रही है। अब, भारतीय रेल अपने स्टेशनों पर वाई-फाई नेटवर्क कनेक्टिविटी/सुविधा के माध्यम से यात्रियों को इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के क्रम में नित नए आयाम जड़ रही है ।
झाँसी मंडल के 105 स्टेशनों को अब तक नि:शुल्क उच्च गति वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। झाँसी मंडल के लगभग 1284.023 रूट किलोमीटर ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) से जुड़ गए हैं और झाँसी मंडल के लगभग लक्षित 99% स्टेशनों पर इस सुविधा को उपलब्ध कराने का कार्य पूरा कर लिया गया है I
झाँसी मंडल में के 105 स्टेशन वाई फाई सुविधा से युक्त किए जा चुके हैं। इन स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधाओं के उपयोगकर्ताओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।
इस परियोजना को रेलवे स्टेशनों को डिजिटल इनक्लूज़न के हब में बदलने का कार्य मिशन मोड में क्रियांवित किया जा रहा है।
इस व्यवस्था को रेलवे मिनी रत्न पीएसयू “रेलटेल” द्वारा लागू किया जा है। रेलटेल रेलवायर के ब्रांड नाम से अत्याधुनिक सार्वजनिक वाई-फाई प्रदान कर रहा है। रेलटेल ने अब तक पूरे भारत में 6000 से अधिक स्टेशनों पर इस सुविधा को चालू कर दिया है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *