झांसी ब्यूरो प्रदीप वर्मा
झांसी!
आज डा० दयासागर कम्पाउण्ड मानिक चौक झॉसी में विजय खन्ना के कार्यालय का उद्घाटन पं० राजाराम मिश्रा के पूजन व हवन के पश्चात विजय खन्ना के नाती कृषय मेहरोत्रा तथा नैवेद्य खन्ना ने संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर विजय खन्ना ने बताया कि शहर के व्यापारियों के अनुरोध पर उनकी असुविधा के कारण कार्यालय का शुभारम्भ किया गया है जहाँ पर व्यापारियों के एकाउन्ट तथा जी. एस.टी. के कार्य कराये जायेंगे। उक्त अवसर पर श्रीमती मीनू खन्ना, सी०ए० निमेष खन्ना, दीपिका खन्ना, श्रीमती नित्या मेहरोत्रा, आलोक अग्रवाल, उमा शंकर चौरसिया, सुरेन्द्र प्रजापति, गजाला खान, भी उपस्थित रहे।