धौलपुर राजस्थान। इंदिरा गांधी स्टेडियम में धौलपुर प्रीमियर लीग का उद्घाटन करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर पहुंचे। प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहे प्रबंधक लक्ष्मीनारायण के साथ आमिर हुसैन ने उनका स्वागत किया। प्रीमियर लीग का उद्घाटन करते हुए क्रिकेटर दीपक चाहर ने टूर्नामेंट के अंत में दी जाने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया। इस मौके पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बताया कि इस तरह के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के सामने विषम परिस्थितियां होती हैं। इन विषम परिस्थितियों में खेलकर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से वर्ष 2023 तक धौलपुर जिले का क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह से बदल गया है। दीपक चाहर पूर्व में वर्ष 2017 में धौलपुर में क्रिकेट खेल चुके हैं। जिनका धौलपुर जिले की क्रिकेट टीम की ओर से ही चयन हुआ था। जिले में आयोजित टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिनके खिलाड़ियों को खरीदने के लिए आईपीएल की तर्ज पर खरीददारी कराई गई थी। टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद क्रिकेटर दीपक चाहर अफगानिस्तान के लिए खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में क्रिकेटर दीपक चाहर के स्वागत के लिए क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवारी के साथ क्रिकेटर राहुल राणा, विनोद तिवारी और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।