IRCTC Tour Package: मां वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी एक बेहद ही खास टूर पैकेज लेकर आया है। जम्मू शहर में कटरा की समीप की पहाड़ियों पर स्थित मां वैष्णो देवी का मंदिर एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है। हर साल देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग माता का दर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं। माता का यह मंदिर करीब 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि माता का यह मंदिर तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला धार्मिक स्थल है। यहां गुफा में माता वैष्णो देवी की स्वयंभू तीन मूर्तियां हैं। यहां काली माता, सरस्वती मां और लक्ष्मी पिण्डी के रूप में विराजमान हैं। आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
File:Mata Vaishno Devi Mandir, Katra.jpg - Wikimedia Commons
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है। इसका पैकेज कोड NDR01W है। यह टूर पैकेज कुल 3 रातों और 4 दिनों का है। इस टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है।
IRCTC Tour Package For Katra Vaishno Devi Check Fare Price And Other Details Here
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 30 दिसंबर, 2023 को दिल्ली से हो रही है। इसके बाद आपको राजधानी एक्सप्रेस से जम्मू रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा। यहां आपको कैब से पिक-अप करके कटरा ले जाया जाएगा।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना है। आईआरसीटीसी आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर और रुकने के लिए होटल की भी व्यवस्था करेगा।
अगर आप अकेले इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करने जा रहे हैं। ऐसे में आपका प्रति व्यक्ति किराया 13,300 रुपये है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 9,670 रुपये है। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपको किराये के रूप में प्रति व्यक्ति 8,160 रुपये देना है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *