झांसी! आज चिन्मय मिशन झांसी के तत्वाधान में सदर बाजार स्थित प्रांगण में गीता जयंती पर गीता ज्ञान चर्चा सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद के गुरु जी हिमव्रत सन्यासी स्वामी तपोवन की जयंती भी मनाई गई। मिशन के महोत्सव का धूमधाम से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी गुप्ता, अध्यक्ष डॉ प्रमोद गुलाटी, हरीश अग्रवाल, आरपी गुप्ता, श्री विक्रांत खंडेलवाल, डॉ सीपी गुप्ता, ब्रह्मचारी राघवेंद्र चेतन्य और सचिव ई o मुकेश गुप्ता आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओ में हरीश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, आर बी श्रीवास्तव, आर पी गुप्ता
वी के सेठ, एस एस गुप्ता, एच एन मोर, मुकेश गुप्ता, कृष्णा सक्सेना, विनोद सरावगी ,प्रमोद गुलाटी, एम एल सिरोठिया, कुसुम गुप्ता , मीना सोनी ,नूपुर श्रीवास्तव , मेघना गुप्ता, श्री प्रकाश अग्रवाल, एस एन गुप्ता रहे। चिन्मय युवा केंद्र के अभिलाषा, मनीष ,यस, जिज्ञासा, शिवम आदि ने भागवत गीता स्तुति का उच्चारण कर आवाहन किया। सचिव इंo मुकेश गुप्ता ने अतिथियों और साधकों का स्वागत करते हेतु चिन्मय मिशन के द्वारा किए जा रहे गीता के विश्व में प्रचार और मनोविषाद, मोह नष्ट कैसे हो उसके लिए श्रीकृष्ण के उपदेश ज्ञान को समझाया। ब्रह्मचारी राघवेंद्र चैतन्य द्वारा गीता का सार और स्वामी तपोवन के योगदान को विस्तार से बताया गया। उन्होंने चिन्मय मिशन के झांसी केंद्र द्वारा गीता प्रसार का प्रमाणिक स्रोत होना बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में गोपाल सरन गोयल, मोहन सिंह एसपी गुप्ता, श्री एसपी अत्रि, शीला गुप्ता, पी एन गुप्ता, आर बी श्रीवास्तव, शुगर सिंह, अजय कुमार, राजीव, देवेंद्र सहित मिशन के अन्य साधक ,बाल विहार, युवा केंद्र के सदस्य उपस्थित रहे। बहमचारी राघवेंद्र एवम सचिव इंo मुकेश गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया