प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी: विगत चार माह से वेतन न मिलने से परेशान भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान में 20 -25 वर्षों से ठेकेदारी में कार्यरत करीब दो सौ कर्मचारियो का रुका हुआ वेतन दिये जाने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य इलाईट चौराहा पर धरने पर बैठ गये।
उन्होनें कहा कि ग्रासलैंड के अधिकारियों व ठेकेदार के चक्कर काट रहे कर्मचारियों को पिछले चार माह व वर्ष 2019 के दिसंबर माह का वेतन नही मिला है। उनके परिवार भुखमरी की कगार पर है।
शुक्रवार को पीड़ित कर्मचारी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य से मिले और अपनी पीड़ा बताई।उनकी मांग पर प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराने के लिये पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य इलाईट चौरहा पर कांग्रेसियो के साथ धरने पर बैठ गये। खबर मिलने पर मौके पर पहुंचें नगर मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों की समस्या को सुना और निराकरण करने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर पी सी सी सदस्य राजेन्द्र सिंह यादव , रघुराज शर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव, गौरव जैन , शफीक अहमद मुन्ना,अनिल रिछारिया, अमीर चंद आर्य , अखलाक मकरानी,हरिओम श्रीवास, इंजी. शाहरुख खान,गौरव झारखडिया ,राजकुमार फौजी, रशीद मन्सूरी,जसवंत अनुरागी, शैलेंद्र वर्मा शीलू, इमरान खान ,मोहन सिंह, मयंक सिंह, पंकज, भगवान दास, पवन राजपूत, सविता, गीता देवी, विनीता, आरती, मनोज आदि मौजूद रहें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *