महिला पहलवानों के यौन शोषण में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में पांच जून को अयोध्या में संतों की जन चेतना रैली होनी है। इससे पहले कल यानी गुरुवार को किसानों ने पहलवानों के समर्थन में महापंचायत बुलाई है।
मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में यूपी समेत पांच राज्यों की खापों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। महापंचायत में पहलवानों के आगे के आंदोलन को लेकर रणनीति बनेगी और उस पर चर्चा की जाएगी।
महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि पहलवानों के आंदोलन पर चर्चा के लिए यहां के शोरम गांव में बृहस्पतिवार को ‘महापंचायत’ होगी। कहा कि आंदोलनकारी पहलवानों से जुड़े मुद्दों पर महापंचायत में विस्तार से चर्चा होगी। इससे पहले मंगलवार को दिन में साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान गंगा नदी में अपने ओलंपिक और विश्व पदक विसर्जित करने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने पदक विसर्जित नहीं किए।
पहलवानों ने अपने पदक किसान नेताओं को सौंप दिए हैं। टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली से विभिन्न खापों के प्रतिनिधि इस खाप महापंचायत में हिस्सा लेंगे। वहीं, ब्रजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या में रैली होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस रैली के जरिए साधु संत खापों को सीधी टक्कर देंगे।
पांच जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में जन चेतना महारैली का आयोजन किया गया है। रैली का आयोजन भले ही ब्रजभूषण शरण सिंह और उनके समर्थक कर रहे हैं लेकिन इसे मेगा शो बनाने का काम अयोध्या के साधु संत कर रहे हैं।
रैली में वाराणसी, हरिद्वार और मथुरा सहित अयोध्या के मणि राम दास छावनी पीठ के अनुयायी भी शामिल होंगे। अपने मतभेदों को भुलाते हुए अयोध्या के संत ब्रजभूषण शरण सिंह को समर्थन देने के लिए एक मंच पर आ गए हैं।