मंगलवार को घोषित गोवा की तीन जिला पंचायत सीट के उपचुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) को सफलता मिली है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दवोर्लिम, रीस मागोस और कोर्टालिम जिला परिषद के लिए रविवार को उपचुनाव हुए थे और मतगणना मंगलवार को हुई।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार परेश नाइक (दवोर्लिम) और संदीप काशीनाथ बंदोडकर (रीस मागोस) तथा भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मर्सियाना मेंडिस ई वाज (कोर्टालिम) को विजयी घोषित किया गया। फरवरी में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए जिला पंचायत के तत्कालीन सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उपचुनाव कराया गया।
इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिला पंचायत उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए गोवा की जनता का आभार जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को चुनने के लिए मैं गोवा की जनता का आभार जताता हूं। राष्ट्र की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की प्रगतिशील तथा विकासात्मक राजनीति में विश्वास है।

2022-10-18 15:51:02 https://wisdomindia.news/?p=7127
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *