विजडम इंडिया
प्रयागराज (विनोद द्विवेदी जिला संवाददाता) श्रृंगवेरपुर परिक्षेत्र में स्थित परानुपुर गांव में पूज्य राजन जी महाराज की श्री राम कथा का आयोजन 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है ।

इस कथा के प्रचार प्रचार के लिए तमाम यु ट्यूबर्स एवं कंटेंट क्रिएटर अपना सहयोग कर रहे हैं । कुछ दिनों पहले पंपोस प्रतापगढ़ी जो की प्रतापगढ़ जनपद के अवधी के बड़े फेमस यूट्यूबर हैं, जो अपनी कॉमेडी से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहे कर रहे हैं। इसी क्रम में आज अवधी के मशहूर कॉमेडियन पी. के.अवधी कॉमेडी की पूरी टीम परानू पुर गांव पहुंची एवं श्री राम कथा के आयोजक आनंद पांडे जी से मुलाकात की। इस पूरी टीम में प्रमोद भाई, काका जी आदि उपस्थित रहे सभी ने अपने फॉलोवर्स एवं दर्शकों से अनुरोध किया कि वे सभी लोग 11 अक्टूबर से आयोजित होने वाली श्री राम कथा में अवश्य पधारे। बता दें कि श्री राम कथा के लिए लगभग 80 बीघा का परिक्षेत्र सुनिश्चित किया गया है, जिसमें राम कथा का आयोजन होना है। 10 अक्टूबर को दिव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा । यह कलश यात्रा परानूपुर गांव से होकर श्रृंगवेरपुर धाम तक आएगी। इस कलश यात्रा में भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा हेतु हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। पूरे क्षेत्र में इस राम कथा के भव्य आयोजन की तैयारी का उत्साह आम जनमानस में देखने को मिल रहा है।
