विजडम इंडिया।
देहरादून, 1 जुलाई 2025 — राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) एवं एसोसिएशन ऑफ़ म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया (ए एम एफ आई) द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज, देहरादून में किया गया। आयोजित समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रोफेसर डॉ. हिमांशु ऐरन को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से अलंकृत किया गया।

समारोह के मुख्य संयोजक के रूप में सेबी के प्रबंधक श्री अभिषेक कुमार और एएमएफआई के वरिष्ठ सलाहकार श्री सूर्यकांत शर्मा की प्रभावशाली उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बनाया। आयोजन स्थल उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज, देहरादून ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन, चिकित्सा जगत की महान विभूतियों को एकत्रित किया।

प्रोफेसर डॉ. हिमांशु ऐरन, जो वर्तमान में रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति हैं, पिछले 35 वर्षों से अधिक समय से चिकित्सा शिक्षा, प्रशासन, नीति निर्माण एवं जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं। उन्होंने 1200 से अधिक निःशुल्क डेंटल कैंप्स आयोजित किए, 2 लाख से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाईं, और 245 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किए हैं। COVID-19 काल में म्यूकोरमायकोसिस से पीड़ित 80 से अधिक मरीजों का पुनर्वास कर उन्होंने सेवा और समर्पण की अद्वितीय मिसाल पेश की।

डॉ. ऐरन को इससे पूर्व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और माननीय उपराष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें ‘डॉक्टर ऑफ द ईयर – 2023’, ‘बेस्ट डीन ऑफ द डिकेड – 2021’, ‘राव मेमोरियल अवॉर्ड’ सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हैं।

इस विशेष अवसर पर जारी प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया कि –
“वी विश यु फॉर ए हेल्दी, वेल्थी ऐंड सक्सेसफुल लाइफ़ ” – जो उनकी सकारात्मकता, निष्ठा एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान को उजागर करता है।
चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में सुनिए डॉ. हिमांशु ऐरन से विशेष संवाद!
उनके जीवन दर्शन, प्रेरणादायी कार्यों और चिकित्सा क्षेत्र की नवीनतम नीतियों पर आधारित एक रोचक व ज्ञानवर्धक बातचीत 2 जुलाई को सायं 3 बजे, आकाशवाणी देहरादून 100.5 से प्रसारित होगी। यह संवाद चिकित्सा विद्यार्थियों, नीति निर्माताओं और समाज सेवकों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
