सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून
विजडम इंडिया

रास बिहारी बोस, देहरादून। 30 जून 2025,भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आज इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम फाइनेंसियल विजडम ” का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम जनमानस में वित्तीय जागरूकता, सुरक्षित निवेश और म्यूचुअल फंड की समझ को बढ़ावा देना रहा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. हिमांशु ऐरन ने की। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “वित्तीय शिक्षा आज के युवाओं के लिए उतनी ही आवश्यक है जितनी विषयगत शिक्षा। शिक्षित निवेशक ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है।” उन्होंने वित्तीय अनुशासन, दीर्घकालिक निवेश और पारदर्शी वित्तीय प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डाला।


मुख्य अतिथि के रूप में रहे सम्माननीय श्री भूपाल राम टम्टा,
विधानसभा सदस्य, उत्तराखंड, जिन्होंने अपने ओजस्वी वक्तव्य में ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता के प्रसार पर बल देते हुए कहा कि “जब देश का युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगा, तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।”

विशिष्ट अतिथि के रूप में सेबी के प्रबंधक श्री अभिषेक कुमार ने पूंजी बाजार की कार्यप्रणाली, निवेश की सुरक्षा एवं सेबी की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
मुख्य वक्ता श्री सूर्यकांत शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार – एएमएफआई एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया, ने “म्यूचुअल फंड्स सही हैं” अभियान के माध्यम से म्यूचुअल फंड्स को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया और निवेश की व्यावहारिक विधियों पर विस्तृत चर्चा की।


कार्यक्रम के संयोजन की मुख्य भूमिका में श्री संजय अग्रवाल एवं प्रमुख सहयोगी डॉ दीप्ति सरोटे प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज, डॉ नितिका कौशल प्रोफेसर नर्सिंग कॉलेज, श्री मिदत असलम, श्री नितिन आर्य वाणिज्य विभाग एवं संदीप नेगी रहें।

डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह:
कार्यक्रम के अंतर्गत”हॉनरिंग हीरोज इन व्हाइट कोट्स” शीर्षक से डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रमुख डॉक्टरों को सेबी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले चिकित्सकों में शामिल हैं:
• डॉ. देश दीपक, प्राचार्य, गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय
• डॉ. राहुल शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सुभारती अस्पताल
• डॉ. रूपा हंसपाल, उप-प्राचार्य,
• डॉ. अभिनव पुरी, सहायक प्रोफेसर, सामान्य शल्य चिकित्सा
• डॉ. आभास गुप्ता, सहायक प्रोफेसर, शिशु रोग व नवजात देखभाल
• डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर, एसोसिएट प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा,
• सुश्री दीपिका राज्यलक्ष्मी शाह, मनोचिकित्सक

इस गरिमामय अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार, फैकल्टी मेंबर्स, मेडिकल एवं नॉन-मेडिकल छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *