बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में अपने फैशन, एक्टिंग और डांस से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपना नाम बदलकर Karishma से Karisma करना उनके करियर और निजी जीवन के लिए एक टर्निंग पॉइंट बन गया?
यह दावा किया है मशहूर न्यूमेरलॉजिस्ट Sanjay B. Jumaani ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर। आपको बता दें, संजय बी, जुमानी बहुत मशहूर अंकशास्त्री हैं और उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्स को अंक ज्योतिष और नाम में बदलाव की सलाह दी है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान से लेकर गोविंदा, अजय देवगन, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रियंका चोपड़ा और मनीष पॉल जैसे नाम शामिल हैं।
करिश्मा कपूर ने मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी- संजय बी, जुमानी
संजय कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके करिश्मा कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है और लिखा है कि करिश्मा कपूर ने अपने नाम की स्पेलिंग से ‘H’ हटाया ताकि वह अंग्रेज़ी शब्द ‘Charisma’ से मेल खाए- और इस बदलाव ने ही उनके सितारे फीके कर दिए।
पुराना नाम था बेहद शुभ!- संजय बी. जुमानी
जुमानी के मुताबिक, Karishma Kapoor का पुराना नाम बहुत शुभ था और न्यूमेरोलॉजिकल टोटल में उसका अंक 1 था, जो सूर्य का प्रतीक है- ये नंबर करिश्मा के लिए बेहद अनुकूल और भाग्यशाली नंबर था।
जुमानी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उस दौरान करिश्मा ने अपने करियर के सुनहरे दौर में थीं और अक्षय कुमार, गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान जैसे सितारों के साथ लगातार हिट फिल्में दीं।
जुमानी ने दावा किया कि उन्होंने जैसे ही नाम से ‘H’ हटाया और वो Karisma बनीं उसके बाद धीरे-धीरे उनका करियर ढलान पर आने लगा और निजी ज़िंदगी भी उतनी स्थिर नहीं रही।
जुमानी ने कहा, “दवा सही हो तो ठीक करती है, गलत हो तो नुकसान। यानी, नाम बदलना एक दवा की तरह है- सही हो तो चमत्कार, गलत हो तो बर्बादी।”