विवेक ओबेरॉय ने 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्मों में अपना सफर शुरू किया था और आज वो एक्टर होने के साथ-साथ एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। भले ही उन्होंने फिल्मों में काम करते हुए खूब पैसा ना कमाया हो, लेकिन बिजनेसमैन बनने के बाद आज उनकी कुल संपत्ति काफी ज्यादा हो गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 1200 करोड़ रुपये हो गई है। विवेक ओबेरॉय अब दुबई में रहते हैं और वहीं से अपनी रियल एस्टेट कंपनी चलाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि वो दुबई क्यों और कब गए।
यूट्यूब चैनल Owais Andrabi को दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने बताया कि वो पहली बार कोविड-19 के वक्त कुछ समय के लिए देश से बाहर चले गए थे, लेकिन जल्द ही उनके परिवार ने हमेशा के लिए वहीं रहने का फैसला कर लिया। उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली ने वोटिंग की और फिर फैसला लिया कि वो लोग दुबई में ही रहेंगे।
विवेक ने दुबई को अपना दूसरा घर बताया है। उन्होंने कहा, “मैं शुरू में कोविड के दौरान यहां आया था। ये एक शॉर्ट टर्म मूव था और मुझे ये अनुभव बहुत पसंद आया। मैंने अपने परिवार से पूछा और लोकतांत्रिक तरीके से परिवार ने यहां रहने के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘हमें यहां अच्छा लगता है, हम यहां रहना चाहेंगे। ये घर के इतने करीब है कि हमें ऐसा नहीं लगता कि हम दूर हैं।’ हम वीकेंड के लिए घर जाते हैं, हर छुट्टी पर घर जाते हैं और अब धीरे-धीरे, पिछले 4 सालों में ये घर जैसा लगने लगा है।”